भागलपुर, जून 24 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मोना कश्यप हर दिन हजारों मुसाफिर उम्मीद लेकर कटिहार के मनिहारी, कुरसेला और कोढ़ा बस स्टैंड पहुंचते हैं। कोई अपने बीमार पिता को देखने जा रहा है, कोई नौकरी की तलाश में तो कोई बच्चे के साथ मायके लौट रही महिला। लेकिन इन स्टैंडों पर उन्हें स्वागत नहीं, बल्कि बेवसी, अव्यवस्था और उपेक्षा मिलती है। सिर पर छत नहीं, बैठने को जगह नहीं, न शौचालय की सुविधा और न पीने का पानी। बारिश हो या धूप, यात्री अपने सामान सहित सड़क किनारे खड़े रहते हैं। क्या सुविधा के हकदार ये आम मुसाफिर यूं ही तरसते रहेंगे? यह बातें हिन्दुस्तान के बोले कटिहार संवाद के दौरान उभरकर सामने आईं। कटिहार जिले के तीन प्रमुख बस स्टैंड - मनिहारी, कुरसेला और कोढ़ा, साल भर में लाखों का राजस्व सरकार को देते हैं, लेकिन यहां से रोज़ाना यात्रा करने ...