भागलपुर, अप्रैल 30 -- जिले का बारसोई अनुमंडल वर्षों से विकास की मुख्यधारा से कट चुका है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी के चलते यहां की बड़ी आबादी रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन कर चुकी है। जो लोग यहीं बसे हुए हैं, वे अब केवाइसी जैसी बैंकिंग समस्या से त्रस्त हैं। सबका पैसा बैंक खाते में ही आता है। छह महीने से बैंक शाखाओं में लंबी कतारें, लिंक फेल और स्टाफ की संवेदनहीनता ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रशासनिक उदासीनता और तकनीकी लापरवाही ने जनता को निराशा की स्थिति में ला खड़ा किया है। संवाद के दौरान बारसोई के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। 02 विधानसभा क्षेत्र से युक्त है बारसोई अनुमंडल 30 प्रतिशत आबादी ने दूसरे राज्यों में किया पलायन 40 केवाईसी का प्रतिदिन औसतन होता है निष्...