भागलपुर, अप्रैल 26 -- कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल में विकास की तस्वीर बदहाल है। बाधित बिजली आपूर्ति ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं जर्जर सड़कें रोजाना हादसों को न्योता देती हैं। शिक्षकों की भारी कमी ने बच्चों के सपनों की उड़ान पर विराम लगा दिया है। कृषि के लिए न तो पर्याप्त सिंचाई है, न उर्वरक की सुचारू उपलब्धता। रोजगार के अवसर नगण्य हैं, जिससे बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहा है। इन तमाम संकटों के बीच क्षेत्र में नशे का जाल भी फैलता जा रहा है। सरकार और प्रशासन से ठोस पहल की उम्मीद है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या बताई। 04 प्रखंडों का है बारसोई अनुमंडल 02 विधानसभा क्षेत्र हैं बारसोई अनुमंडल में 06 लाख से अधिक मतदाता करते हैं मतदान कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल की तस्वीर आज भी बदहाली की कहानी कहती ह...