भागलपुर, मई 8 -- आपदा का कोई निश्चित समय नहीं होता, लेकिन तैयारियां हमें अनिश्चितता से बचा सकती हैं। बुधवार को कटिहार में आयोजित मॉकड्रिल ने यह याद दिलाया कि जीवन की सुरक्षा के लिए हर पल तैयार रहना कितना महत्वपूर्ण है। यह अभ्यास सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि उन अनगिनत जिंदगियों की परवाह है जो आपदा के समय असहाय महसूस कर सकती हैं। इसमें हमारी छोटी-छोटी कमजोरियां सामने आईं, लेकिन साथ ही यह विश्वास भी जगा कि सामूहिक प्रयास से हम अपने शहर और परिवारों को सुरक्षित रख सकते हैं। हमें मिलकर हर चुनौती का सामना करना है, क्योंकि सुरक्षा सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संकल्प है। 01 सौ प्रतिशत लोगों को जागरूक करने की चुनौती 90 प्रतिशत ऊर्जा निर्भरता करनी होगी खत्म 05 मिनट के गोल्डन पीरियड है निकलने के लिए कटिहार में बुधवार की शाम में आयोजित मॉकड्रि...