भागलपुर, अगस्त 15 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज/मोना कश्यप कटिहार जिले के मनसाही वार्ड - 5 स्थित मोहनपुर की आबादी करीब 10 हजार है, जिसमें लगभग दो हजार मतदाता हैं। बरसात शुरू होते ही मुख्य सड़क दलदल में बदल जाती है, जबकि रेलवे अंडरपास में सालभर कीचड़ और गंदा पानी भरा रहने से आवागमन मुश्किल हो जाता है। कच्ची सड़क, बंद नाले, नल-जल योजना और पानी निकासी की व्यवस्था न होने से हर साल स्थिति बिगड़ रही है। इससे स्थानीय मखाना फोड़ी का काम भी प्रभावित होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशान हैं और पक्की सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड का मोहनपुर गांव करीब 10 हजार की आबादी और लगभग 2 हजार वोटरों वाला इलाका है। यहां की सबसे बड़ी समस्या है जर्जर मुख्य सड़क, जो बरसात आते ही दलदल में बदल जाती है। जगह-जगह पा...