भागलपुर, अप्रैल 29 -- कटिहार की फिजा में अब ताजगी नहीं रही। इसमें बल्कि धूल और धुएं का जहर घुल चुका है। शहरवासी अनजाने में हर दिन दो सिगरेट के बराबर जहर सांसों में भर रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर दिल अब धड़कनों के साथ प्रदूषण का बोझ ढो रहा है। प्रशासनिक उदासीनता ने हालात को बदतर बना दिया है। बढ़ती बीमारियां, घटती हरियाली और उड़ती धूल कटिहार के भविष्य पर गहरी चोट कर रही है। अब समय है कि शहर अपनी सांसों को बचाने के लिए जागे और ठोस कदम उठाए। शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को लेकर संवाद के दौरान लोगों ने गहरी चिंता जताई। साथ ही प्रदूषण कम करने लिए सबको साथ आने की अपील की। 60 सिगरेट के बराबर फेफड़े में भर रहे हैं जहरीली हवा 04 प्रतिशत प्रति वर्ष बढ़ रहा है वायु प्रदूषण का ग्राफ 80 से 140 के बीच है औसत वायु गुणवत्ता का सूचकांक कटिह...