भागलपुर, नवम्बर 22 -- - प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज/ देवाशीष गुप्ता 'बंशी नगर बैगना' नाम शहर का, लेकिन हालात गांव से भी बदतर। कटिहार नगर निगम की सीमा में शामिल इस मोहल्ले के करीब चार हजार लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां नल-जल योजना केवल कागजों पर चल रही है, हकीकत में नल सूखे पड़े हैं। बच्चे पानी की तलाश में दूर-दूर भटकते हैं, महिलाएं घंटों कतार में खड़ी रहकर भी खाली लौटती हैं। क्षेत्र के 50 से अधिक परिवार आवासहीन हैं और पानी की किल्लत के साथ-साथ उपेक्षा और प्रशासनिक अनदेखी का भी सामना कर रहे हैं। नगर निगम का टैग लग जाने के बावजूद विकास यहां अब तक नहीं पहुंचा है। हर दिन की शुरुआत संघर्ष से होती है और हर शाम उम्मीद टूट जाने से। कटिहार नगर निगम का हिस्सा बनने के बाद विकास की उम्मीदें जिस ऊंचाई पर थीं, वार्ड - 45 का बंशी नगर बैग...