भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मोना कश्यप कटिहार नगर निगम क्षेत्र की गलियां आज भी विकास से कोसों दूर हैं। स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाले दावे यहां की जमीनी हकीकत के सामने बौने साबित हो रहे हैं। मोहल्लों की गलियों में जगह-जगह गंदा पानी बह रहा है और कचरे के ढेर से उठती बदबू आम जीवन को नारकीय बना रही है। बिजली की तारें बांस-बल्लों के सहारे लटकी हुई हैं, जिससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। नल-जल योजना की शुरुआत तो हुई, लेकिन अधिकांश परिवार अब तक इसका लाभ लेने से वंचित हैं। वहीं टूटी-फूटी सड़कें और अंधेरी गलियां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। कहते हैं कि शहरों की पहचान उसकी सड़कों, रोशनी और स्वच्छता से होती है, लेकिन कटिहार नगर निगम क्षेत्र की हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। स्मार्ट सिटी की राह पर होने का दावा करने ...