भागलपुर, फरवरी 14 -- जिले के डेकोरेटर्स की समस्या --- प्रस्तुति : मोना कश्यप -- 01 सौ से ज्यादा हैं जिलेभर में डेकोरेटर्स 60 से ज्यादा निगम क्षेत्र में हैं डेकोरेटर्स 01 दर्जन से कम हैं निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड डेकोरेटर्स -- इंट्रो: छोटे-बड़े हर आयोजन में साज-सज्जा की जरूरत होती है। शादी हो या बर्थडे पार्टी डेकोरेटर्स के सहयोग के बिना पूरा नहीं होता। हालांकि बदली परिस्थितियों में समारोहों के आयोजन में मैरिज हॉल व बैंक्वेट का प्रयोग किया जाने लगा है। मगर वहां भी इन्हीं से काम लिया जाता है। डेकोरेशन (साज-सज्जा) के काम से जुड़े लोगों का कहना है कि मैरिज हॉल या बैंक्वेट के चलन से हमारा काम कम हुआ है। एक लग्न के बाद ट्रेंड बदल जाता है। हर आयोजन या पंडाल की सज्जा के लिए अलग से तैयारी करनी होती है। डेकोरेटर्स को किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं ...