भागलपुर, सितम्बर 25 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज/मुदस्सिर नजर कटिहार जिले के दासग्राम पंचायत के शेखपुरा गांव की टूटी-फूटी पीसीसी सड़क आधे दर्जन गांवों के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। कभी बिहार-बंगाल को जोड़ने वाली यह सड़क अब गड्ढों और टूटे हिस्सों से गुजरने की मजबूरी बनी हुई है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना हो या बच्चों का स्कूल पहुंचना, हर कदम कठिनाई से भरा है। बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब एंबुलेंस तक फंस जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद और विधायक केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। टूटी सड़क न सिर्फ यातायात, बल्कि ग्रामीणों के जीवन को भी गंभीर संकट में डाल रही है। बारसोई अनुमंडल के दासग्राम पंचायत के शेखपुरा गांव की जर्जर पीसीसी सड़क आधा दर्जन गांवों की सबसे बड़ी समस्या बन ...