भागलपुर, नवम्बर 13 -- -प्रस्तुति: गुलशन कुमार गांधी पथ मोहल्ला, जो शहर के बीच स्थित है, आज भी विकास की राह से दूर लगता है। नगर निगम के गठन के बावजूद यहां जाम, जलभराव और गंदगी की समस्याएं लगातार बनी हुई हैं। यह मार्ग शहर के थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक और जिला कार्यालय को जोड़ता है, लेकिन अब यह लगातार ट्रैफिक जाम का केंद्र बन गया है। नो-एंट्री क्षेत्र होने के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही जारी रहती है और ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। जलनिकासी और सफाई की व्यवस्था होने पर व्यापार बढ़ेगा और जीवन आसान होगा, वरना गांधी पथ जाम और जलजमाव में डूबा रहेगा। शहर के मध्य स्थित गांधी पथ मोहल्ला आज भी विकास से कोसों दूर है। नगर निगम बनने के बावजूद यह इलाका जाम, जलजमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। लोगों का कहना है कि गां...