भागलपुर, मई 28 -- कटिहार रेल मंडल का ए-वन ग्रेड स्टेशन होने के बावजूद मनिहारी टर्मिनल पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। स्टेशन पर ना बैठने की व्यवस्था है, ना शौचालय, ना पीने के पानी की। टिकट काउंटर एक होने से यात्रियों को लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। साफ-सफाई, सुरक्षा और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत जर्जर है। प्लेटफॉर्म पर छाया नहीं होने से यात्री कड़ी धूप सहते हैं। बारिश में भीगते रहते हैं। व्हीलचेयर, फुटओवर ब्रिज, सबवे, हेल्थ एटीएम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। हजारों दैनिक यात्री असुविधा के बीच यात्रा करने को मजबूर हैं। स्थानीय संगठनों ने कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान यात्रियों ने अपनी परेशानी बताई। 50 हजार से अधिक यात्री प्रतिमाह इस टर्मिनल से करते हैं सफर 03 पैसेंज...