पूर्णिया, फरवरी 17 -- कटिहार जिला खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का गवाह बन रहा है। खासकर फुटबॉल के क्षेत्र में बच्चों और युवाओं की बढ़ती रुचि के बावजूद, मैदान और खेल सामग्री की कमी खिलाड़ियों के सपने पूरे नहीं होने दे रही। जिला प्रशासन और सरकार की उदासीनता ने कटिहार के खिलाड़ियों को हतोत्साहित कर दिया है। कटिहार की प्रीति कुमारी और पूजा कुमारी नेशनल लेवल पर खेल चुकी है। सरकार से सहयोग नहीं मिलने के कारण जीविकोपार्जन के लिए चाय और सब्जी की दुकान चलाने को मजबूर है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और खेल विभाग से सहयोग मिले तो इन खिलाड़ियों का भविष्य चमक सकता है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों और खिलाड़ियों ने अपनी समस्या बताई। 01 मात्र स्टेडियम है जिले में कोशी रेलवे फुटबॉल क्रीड़ांगन 04 बजे सुबह से मैदान में प्रैक्टिस...