भागलपुर, नवम्बर 13 -- -प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज/देवाशीष गुप्ता कटिहार शहर इन दिनों धूल, कीचड़ और बदबू की गिरफ्त में है। राहत देने के लिए शुरू हुए नाला और सड़क निर्माण कार्य अब लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं। अधूरे कामों से गलियां दलदल में बदल गईं, दुकानों के सामने धूल उड़ रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, बुजुर्ग घरों में कैद हैं। शहरवासी खुद को विकास नहीं, अव्यवस्था के बीच पाते हैं। उनकी उम्मीदें अब नाराजगी में बदल चुकी हैं। क्योंकि विकास के नाम पर मिल रही है बस गंदगी, परेशानी और टूटी उम्मीदों की धूलभरी तस्वीर। शहर की गलियों में इन दिनों राहत नहीं, आफत का सैलाब बह रहा है। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में अधूरे नाला और सड़क निर्माण कार्यों ने लोगों का जीना दूभर कर दि...