भागलपुर, अगस्त 29 -- निगम क्षेत्र के संत कालोनी के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मोना कश्यप कटिहार की संत कॉलोनी. यह सिर्फ एक बस्ती नहीं, बल्कि टूटे सपनों और अधूरी उम्मीदों की दास्तान है। सात दशक से महादलित परिवार यहां कच्ची झोपड़ियों में जिंदगी काट रहे हैं। सिर ढकने को पक्का घर नहीं, पेट भरने को सरकारी योजनाओं का सहारा नहीं। बिजली, सड़क और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी इनके हिस्से में कभी नहीं आईं। बरसात में टपकती छतें और चारों ओर पसरी गंदगी इनके जीवन की सच्चाई है। पूर्वजों ने बीएमपी में मेहनत की, लेकिन बदले में इन्हें मिला सिर्फ उजड़ना और उपेक्षित रह जाना। सवाल वही है-क्या इनकी पीड़ा कभी खत्म होगी? कटिहार शहर के बीचोंबीच बसी संत कॉलोनी आज भी विकास और सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है। यहां रहने वाले महादलित परिवारों का दर...