भागलपुर, फरवरी 16 -- नृत्य कलाकार को चाहिए मंच सीमांचल का कटिहार जिला शुरू से ही कला और संस्कृति की धरती रही है। नृत्य से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने कटिहार का नाम रोशन किया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जुड़े कलाकार विभिन्न अवसरों जैसे दुर्गा पूजा, काली पूजा, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर नृत्य से दर्शकों का मन को मोह लेते हैं। नृत्य से जुड़े कलाकारों को सरकारी संरक्षण प्राप्त नहीं होता है। इतना ही नहीं नृत्य से जुड़े कलाकारों को सरकारी आयोजनों में भी जगह नहीं मिलती है। कटिहार के स्थापना दिवस में बाहरी कलाकारों को बुलाया जाता है। इसमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई के कलाकार प्रस्तुति देते हैं, मगर जिले के नृत्य कलाकार को मौका नहीं दिया जाता है...... शहर में नृत्य कलाकारों की कई टीम सक्रिय है। यहां के नृत्य कलाकार अपनी नृत्य कला...