भागलपुर, मई 7 -- पंचायत सचिवों की अनसुनी पीड़ा ओमप्रकाश अम्बुज, देवाशीष गुप्ता कटिहार जिले में पंचायत सचिवों की स्थिति बदहाल है। पूरे जिले की 231 पंचायतों की जिम्मेदारी महज 84 पंचायत सचिव निभा रहे हैं, जिससे काम का दबाव और अव्यवस्था बढ़ गई है। इनमें से केवल चार सचिव ही कटिहार जिले के निवासी हैं। सचिवों की मांग है कि उन्हें जिला कैडर के तर्ज पर गृह जिले में पदस्थापित किया जाए और उनकी सेवा शर्तों को स्थायी, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाया जाए। सचिव संघ ने नौ सूत्री मांगों के साथ सरकार से वेतन, भत्ता, पदोन्नति और तकनीकी संसाधन जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कटिहार जिले की पंचायत व्यवस्था इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है। पूरे जिले की 231 पंचायतों की जिम्मेदारी मात्र 84 पंचायत सचिवों के कंधों पर है। परिणामस्वरूप योजनाओं के क्रिय...