भागलपुर, जुलाई 19 -- प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, सितेश कुमार समेली रेलवे हॉल्ट के विकास का रास्ता साफ नहीं हुआ है। यहां के लोगों की मांग है कि हॉल्ट पर छाया, पानी और बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाए। वादे तो बहुत किए गए लेकिन यात्रियों की अरमानों पर पानी फिरता रहा। इलाके के लोगों का कहना था कि जब पहली बार ट्रेन रुकी तो लगा था कि विकास की राह खुल गई। लेकिन आज भी यहां न छांव है, न पानी, न सुरक्षा। जिन पटरियों पर सपनों की गाड़ियां दौड़ती हैं, वहीं लोग सुविधाओं के लिए जूझते हैं। ग्रामीणों की आंखों में उम्मीद है। हिन्दुस्तान संवाद में यहां के लोगों ने कहा कि हॉल्ट का विकास किया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत मिले और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित समेली रेलवे हॉल्ट का अबतक विकास नहीं हो पाया। समेली प्रखंड मुख्यालय स...