भागलपुर, जून 7 -- मंगलबाजार मार्केट की समस्या प्रस्तुति मोना कश्यप मंगलबाजार मार्केट कटिहार का पुराना और प्रतिष्ठित मार्केट है। यहां कपड़े और जूते-चप्पल से लेकर आभूषण और शृंगार सामग्री तक की दुकानें हैं। मतलब कहा जा सकता है कि जूते से लेकर चंडी पाठ तक की होलसेल और रिटेल हजारों दुकानें हैं। करीब सौ साल से अधिक पुराना मार्केट धीरे-धीरे अपनी रौनक खो रहा है। मार्केट के सामने की सड़क की सतह ऊंची हो चुकी है और इस कारण हल्की बारिश में भी परिसर में जल जमाव हो जाता है और कई दुकानों के भीतर पानी घुस जाता है। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण और जाम के कारण भी ग्राहक यहां आने से कतराने लगे हैं। इसका असर कारोबार पर पड़ा है। मंगल बाजार, फल पट्टी, गर्ल्स स्कूल रोड, नवोदय बाजार, बाटा चौक, गांजा गली, बस स्टैंड कर्पूरी मार्केट सभी मंगलबाजार के नाम से ही ज...