भागलपुर, दिसम्बर 14 -- डेहरिया के नागरिकों की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, देवाशीष गुप्ता कटिहार शहर की रफ्तार के बीच डेहरिया का इलाका आज खामोशी से दर्द झेल रहा है। जहां हर सुबह लोगों की दिनचर्या पानी, बदबू और फिसलन से शुरू होती है। बहता हुआ कीमती पानी यहां किसी राहत का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुका है। सड़क पर जमा गंदा पानी, खुले नाले और उठती दुर्गंध लोगों के सब्र की परीक्षा ले रही है। बच्चों की चिंता, बुजुर्गों की मजबूरी और व्यापारियों की टूटती उम्मीदें इस इलाके की कहानी कहती हैं। सवाल सिर्फ पानी का नहीं, सम्मान और सुरक्षित जीवन का है। कटिहार शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार डेहरिया के समीप एलडब्ल्यूसी मैदान के आगे की तस्वीर आज नगर निगम की उदासीनता की गवाही दे रही है। जहां एक ओर शहर पानी की किल्लत से जूझ रहा है...