भागलपुर, अगस्त 26 -- बारसोई की छात्राओं की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मुदस्सिर नजर बारसोई की बेटियों के सपनों पर मानो ताले पड़ गए हैं। लाख कोशिशों और मेहनत के बावजूद जब स्कूलों में स्मार्ट क्लास ठप मिलती हैं, आईसीटी लैब के दरवाजे बंद रहते हैं और कंप्यूटर शिक्षक अनुपस्थित होते हैं, तो उनकी आंखों की चमक मद्धम पड़ जाती हैं। गांव की लड़कियां, जिनके पास निजी लैपटॉप या स्मार्टफोन तक नहीं, पूरी तरह स्कूल पर निर्भर हैं। लेकिन अब किताबों तक सिमटी पढ़ाई उन्हें शहर की छात्राओं से पीछे धकेल रही है। कटिहार जिले का बारसोई प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र शिक्षा के लिहाज से खास पहचान रखता है। यहां 30 हाई स्कूलों में करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन, अफसोस की बात यह है कि तकनीकी शिक्षा और डिजिटल सुविधाओं से इन बच्चों, खासकर बेटियो...