भागलपुर, अप्रैल 28 -- कटिहार के सब्जी किसानों का दर्द प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मदन सिंह कटिहार के कुरसेला, बरारी, मनिहारी और अमदाबाद के दियारा इलाकों में हरियाली ने एक नई उम्मीद जगा दी है। करीब 1000 हेक्टेयर में लहराती परवल, करेला, तरबूज, भिंडी और टमाटर की फसलें किसानों के सपनों को सींच रही हैं। सोनपुरिया और असमिया परवल की महक बिहार से लेकर नेपाल तक फैल चुकी है। अब जरूरत है बेहतर सरकारी समर्थन, कोल्ड स्टोरेज और बाजार प्रबंधन की, ताकि दियारा के मेहनती किसानों का पसीना और ज्यादा फल दे सके और कटिहार देश के सब्जी उत्पादन में एक नया मुकाम हासिल कर सके। 1000 हेक्टेयर में दियारा क्षेत्र में होती है सब्जी की खेती 50 गाड़ियों में हर दिन होती है सब्जी की आपूर्ति 05 प्रमुख किस्म के परवल का होता है उत्पादन कटिहार जिले के कुरसेला से बरारी, मनिहारी ...