भागलपुर, सितम्बर 7 -- बारसोई अनुमंडल के नल जल मित्र की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मुदस्सिर नजर बारसोई की धरती पर जिन हाथों से हर घर तक पानी की बूंदें पहुंचीं, आज वही हाथ खाली कटोरियों से अपने बच्चों की ओर ताक रहे हैं। जिनकी मेहनत से प्यासे गले तर हुए, वही नल जल मित्र आज जीवन की प्यास बुझाने को तरस रहे हैं। तीन वर्षों से मानदेय और विद्युत शुल्क न मिलने की पीड़ा ने उनके चूल्हे बुझा दिए, किताबें छीन लीं और सपनों को अधूरा छोड़ दिया। सेवा का यह प्रतिफल उपेक्षा और भूख की सजा बन चुका है। बारसोई अनुमंडल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाले नल जल मित्र सह अनुरक्षणकर्मी आज खुद पानी की तरह बेहाल हैं। करीब 1400 नल जल मित्र पिछले तीन वर्षों से मानदेय और विद्युत शुल्क के भुगतान के लिए भटक रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना को गांव-गां...