भागलपुर, मई 19 -- पंप आपरेटरों की परेशानी प्रस्तुति:ओमप्रकाश अम्बुज, आशीष कुमार सिंह हर घर नल का जल - एक सपना जो लाखों घरों तक पानी पहुंचाने का वादा करता है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि इन बहते हुए नलों के पीछे किसका संघर्ष है? ये वे पंप ऑपरेटर हैं, जो तपती धूप, कड़कती ठंड और मूसलधार बारिश में भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटते। उनकी मेहनत से गांवों में पानी की धार कभी नहीं रुकती, परंतु पहचान के मोर्चे पर वे अब भी संघर्षरत हैं - बिना पहचान पत्र और प्रशिक्षण के, सिर्फ जिम्मेदारी का बोझ लिए। पानी के सिपाही, पहचान के मोहताज हर सुबह जब गांवों में नल से पानी की धार बहती है, तब उसके पीछे पंप ऑपरेटरों का निःस्वार्थ संघर्ष छिपा होता है। वे न केवल पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं, बल्कि हर बूंद में अपनी मेहनत की कहानी लिखते हैं। लेकिन विडंबन...