भागलपुर, मार्च 1 -- प्रस्तुति: मोना कश्यप शहर के बाहर के लोग यह जानकर रोमांचित होते हैं कि उनका फलां रिश्तेदार जिला मुख्यालय में रहता है। दिल्ली मुंबई , बैंगलोर के लिए ट्रेन पकड़ना हो या अन्य किसी विभागीय काम के लिए जिला कार्यालय आना हो , बच्चों को एग्जाम दिलाने के लिए कटिहार शहर आना हो तो वे अपने रिश्तेदार के घर आते हैं मगर जब उनका यहां आना होता है तो मेहमानों का स्वागत पहले पानी से होता है। पानी का ग्लास ले तो लेते हैं। लेकिन ठीक से पी नहीं पाते हैं । क्योंकि पानी आयरन युक्त होता है। जो कि दुर्गंध के कारण पिया नहीं जा सकता है । ये हालात निगम क्षेत्र के कई मोहल्ले में हैं। यह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । जिनके पास पैसे की दिक्कत नहीं है वह बाहर से डब्बा वाला पानी आरो वॉटर ले आते हैं लेकिन जिनकी आमदनी अच्छी नहीं है वह आयरन युक...