भागलपुर, जुलाई 22 -- कुरसेला परिक्षेत्र के यात्रियों की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, मणिकांत रमण हर सुबह जब सूरज की पहली किरण कुरसेला की सड़कों को छूती है, सैकड़ों मुसाफिर उम्मीदों से भरी आंखों के साथ सफर पर निकलते हैं। किसी को इलाज के लिए जाना है, तो कोई रोज़ी-रोटी की तलाश में निकला है। वह बस पकड़ने के लिए सड़क पर जाते हैं तो कोई स्टैंड की व्यवस्था नहीं है। मुसाफिरों के पास ठहरने को कोई छत नहीं, बैठने को कोई बेंच नहीं है। सड़क ही इनका इंतज़ारगाह है। धूप-बारिश में उ्हें परेशान होना पड़ता है। कुरसेला जैसे अहम स्थान पर बस स्टैंड बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। हिन्दुस्तान संवाद में यहां के लोगों ने कहा कि बस स्टैंड बनेगा तो राहगीरों का राहत होगी। कुरसेला सिर्फ एक ...