भागलपुर, जून 6 -- कुरसेला व काढ़ागोला के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज, राणा सिंह कटिहार जिले के कुरसेला स्थित गंगा-कोसी संगम एवं काढ़ागोला घाट न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व से भी जुड़ा है। माघी पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा और गंगा दशहरा जैसे पर्वों पर लाखों श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाते हैं। नेपाल, भूटान, पश्चिम बंगाल व सीमांचल क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। यह पावन स्थल पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं से भरा हुआ है, परंतु आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी और सरकारी उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। कटिहार के कुरसेला में गंगा और कोसी की संगमस्थली एवं काढ़ागोला घाट केवल एक नदी किनारा नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की...