भागलपुर, जून 13 -- मनिहारी क्षेत्र के रेल यात्रियों की परेशानी हर दिन हजारों कदम तेजनारायणपुर स्टेशन की ओर बढ़ते हैं- कुछ स्कूल जाते बच्चों के, कुछ रोजी-रोटी कमाने वाले मजदूरों के तो कुछ अपने सपनों की दिशा में दौड़ते युवाओं के। लेकिन ये कदम हर बार एक ऐसी जगह पहुंचते हैं। जहां बैठने को बेंच नहीं, प्यास बुझाने को पानी नहीं और सम्मान से सफर करने को शौचालय तक नहीं। यह सिर्फ एक स्टेशन नहीं, कटिहार, मनिहारी और अमदाबाद के लाखों लोगों की धड़कन है। जो हर दिन सुविधाओं की कमी से कराहती है। यह कहानी है उस हकीकत की, जहां यात्राएं जरूरी हैं, पर सम्मान और सुविधा अब भी अधूरी। कटिहार रेल मंडल का तेजनारायणपुर स्टेशन- जहां से बिहार, बंगाल और झारखंड की सीमाएं एक घंटे के भीतर जुड़ जाती हैं- आज खुद उपेक्षा की सीमाएं लांघ चुका है। मनिहारी अनुमंडल के लाखों लोगों...