औरंगाबाद, मई 19 -- ई शिक्षा कोष सॉफ्टवेयर में लगातार आ रही गड़बड़ियों के कारण सरकारी शिक्षक खुद को मानसिक दबाव में महसूस कर रहे हैं। जिले के कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है। नतीजा होता है कि इन्हें हाजिरी बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाका में कई ऐसे गांव है, जहां अभी भी इंटरनेट की बात तो दूर बात करने के लिए उंची जगह तलाशनी होती है। इन इलाकों में इंटरनेट कनेक्शन के बावजूद एप के धीमा काम करने और अपडेट न होने के कारण शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में समस्या आती है। कई शिक्षकों ने बताया कि सिस्टम पर डाटा अपडेट न होने के कारण उनकी मेहनत बेकार हो रही है। शिक्षक इन तकनीकी समस्या के कारण मानसिक दबाव में हैं। कई बार उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी सिस्टम पर अपडेट नहीं होता जिससे...