औरंगाबाद, जून 17 -- जिले के मदनपुर प्रखंड के नक्सल क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर शकरकंद की खेती कर अपनी आजीविका चलाते हैं। शिवनगर, पिछुलिया, पीतांबरा बंगरे, जुडाही, लालटेनगंज, भगवानपुर, वकीलगंज समेत अन्य गांव के किसान बड़े पैमाने पर शकरकंद की खेती करते हैं लेकिन उनके सामने भी अनेक समस्याएं हैं। शकरकंद उत्पादक किसानों का कहना है कि किसानों के लिए लोन की प्रक्रिया बहुत जटिल है। आम किसानों को लोन आसानी से मिल सके। इसके लिए लोन की प्रक्रिया को स्थानीय अधिकारियों और सरकार के सूझबूझ से सरल बनाया जाना चाहिए ताकि छोटे किसान भी बैंकों में जाकर लोन की सुविधा का लाभ उठा सकें। छोटे किसानों को सस्ते दरों पर कृषि यंत्र मिलना चाहिए, ताकि खेती करने में आसानी हो। छोटे किसानों के पास पूंजी नहीं होने के कारण हुए इधर-उधर से उधार लेकर कृषि यंत्र जुटाते हैं।...