औरंगाबाद, जून 7 -- जिले के विभिन्न प्रखंडों में भिंडी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन इस फसल की बढ़ती लागत होने के कारण अब यहां के किसान इसे लेकर अच्छे बाजार की मांग कर रहे हैं। किसान बैंक से सस्ता लोन के साथ सीधे बाजार तक पहुंच की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि भिंडी सब्जी की खेती बहुतयात रूप से किए जाने के कारण किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों एकड़ में इसकी खेती होती है। इस खेती की लागत अब बढ़ गई है। हिन्दुस्तान के संवाद कार्यक्रम के दौरान बातचीत में किसान ज्ञानी पासवान, प्रयाग महतो, सुभाष साव, त्रिवेणी महतो, सरयू महतो, प्रवेश प्रजापत, मुकेश मेहता, जयद्रथ महतो, सुरेंद्र महतो, पुकार पासवान आदि ने बताया कि भिंडी सब्जी उत्पादन के कार्य में समय, रुपए, मेहनत अधिक लगती है और जब ...