औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- ओबरा प्रखंड के खरांटी का पेड़ा अपने स्वाद के लिए प्रदेश भर में जाना जाता है। पिछले 42 वर्षों से यहां का पेड़ा पूरे राज्य में फेमस है। यहां पेड़ा की दुकान एनएच-139 से सटे हुए है। इस दुकान पर रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ पेड़ा खरीदने के लिए पहुंचती है। दुकान मालिक के मुताबिक यहां रोजाना लगभग एक क्विंटल से अधिक पेड़ा की बिक्री होती है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1982 में महाराज साव नाम के शख्स ने यहां पेड़ा बनाना शुरू किया। देखते ही देखते पेड़ा के स्वाद ने सैकड़ों लोगों को दुकान की ओर खींचा। इस कारोबार में धीरे-धीरे लोग जुड़ते चले गए। आज यहां दर्जनों पेड़ा की दुकानें खुली हुई हैं। पेड़ा दुकान संचालकों ने बताया कि गाय के दूध से पेड़ा तैयार किया जाता है जिसमें चीनी की मात्रा कम होती है। साथ ही इसमें इलायची पाउडर का भी ...