औरंगाबाद, जून 12 -- औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के खिरियावां, बेरी, चंदौली, पड़रिया, शिवगंज समेत अन्य जगहों पर फूलगोभी उत्पादक किसानों की अच्छी खासी आबादी है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान किसानों ने कहा कि सहयोग मिले तो किसानों की आमदनी पांच से दस गुना बढ़ जाएगी। किसानों ने बताया कि सामान्यत एक एकड़ में फूलगोभी की खेती में सभी खर्च काट कर 40 हजार रुपए की शुद्ध आमदनी होती है। एक एकड़ में फूल गोभी बीज उत्पादन करने पर आमदनी दो लाख रुपए तक पहुंच जाती है। किसान विनय महतो, संतन महतो, राजू कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र मेहता, अरविंद शर्मा, नागेंद्र कुमार, अजय कुमार मेहता आदि ने बताया कि यहां के किसान काफी परिश्रमी हैं। उनके पास प्रतिभा और कुशलता की कमी नहीं है। एक दो बार उन लोगों ने भी बड़े पैमाने पर फूलगोभी की खेती की थी, पर...