औरंगाबाद, अप्रैल 11 -- जिले के चित्रकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वास्तु कला, इवेंट, चित्रकला, सिंक कला, कपड़ों पर पेंटिंग, साड़ी में होने वाला फैब्रिक पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन पर होने वाली पेंटिंग, ज्वेलरी डिजाइन आदि में चित्रकला का प्रदर्शन कर चुके हैं। कलाकारों ने कहा कि जिले के चित्रकार काफी मेहनत और आर्थिक परेशानी के बीच चित्र बनाना सिखाते हैं। जिले में पंचायत से लेकर शहर तक एक भी चित्रकला प्रदर्शनी स्थल नहीं है। जिले में सभी पंचायत भवन प्रखंड कार्यालय परिसर और जिला स्तर पर कला प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्था करने की जरूरत है। पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर हर माह नियमित प्रतियोगिता की व्यवस्था होनी चाहिए। सरकारी प्रतियोगिता में निजी स्कूलों के बच्चों को भी भरपूर मौका दिया जाए साथ ही शासन और प्रशासन को जिले के चित्रकारों की कला क...