औरंगाबाद, जून 26 -- मदनपुर प्रखंड के महुआवां पंचायत के प्राणपुर गांव में यातायात की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाई है। बरसों से यहां के लोग कच्ची सड़क पर चलने को विवश हैं। खासकर बरसात के मौसम में इस सड़क की बदहाली चरम पर होती है। बरसात के मौसम में गांव से मुख्य सड़क पर आने-जाने में ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय पूनम देवी, मुकेश कुमार, पूजा कुमारी, कुमार वैभव, भुनेश्वर यादव, अवधेश सिंह, अमित रंजन, मिथिलेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, जयराम सिंह, हरिनंदन साव, नरेश साव, सुनीता देवी, यशवंत कुमार, छोटू कुमार आदि ने बताया कि बरसों से यहां के लोग पक्की सड़क के लिए तरस गए हैं। कहा कि देश की आजादी के बाद क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से इस गांव का वैसा विकास नहीं हो पाया है, जैसा होना चाहिए। राज्य में सरकारी बदलती रही लेकिन गांव की सड़...