औरंगाबाद, फरवरी 25 -- दिव्यांगता में व्यक्ति को अनेक प्रकार की चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दिव्यांगजन हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना रहे हैं, लेकिन उन्हें कई प्रकार की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। जिले में 21 प्रकार के दिव्यांग में 40 से सौ प्रतिशत तक के भी दिव्यांग शामिल हैं। दिव्यांग लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि प्रमुख समस्याएं हैं। जिले में आम लोगों के अलावा एक बड़ी आबादी दिव्यांगजनों की है। पीडब्ल्यूडी के जिला महासचिव गिरिजाराम चंद्रवंशी ने बताया कि 2010 के सर्वे के अनुसार जिले में इनकी आबादी करीब 70 हजार के आसपास थी लेकिन अब एक लाख के आसपास होने की संभावना है। इसमें करीब 26 हजार दिव्यांगजनों की दिव्यांगता पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। कई दिव्यांग जन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला ...