किशनगंज, जनवरी 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज जिले में एंट्री माफिया के गिरोह के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय से भेजे गए पत्र और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के बावजूद, अब नए एसपी संतोष कुमार ने इस गोरखधंधे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। इस मामले में विशेष रूप से अवैध शराब, बालू, कोयला और मवेशी परिवहन से जुड़े गिरोह की पहचान की गई है, जो स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी अवैध गतिविधियां जारी रखे हुए थे। उल्लेखनीय हो कि किशनगंज के डीएम विशाल राज ने सितंबर 2025 में पहले ही पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसके बाद 13 दिसंबर 2025 को फिर से एसपी को रिमाइंडर भेजा गया। अब नए एसपी संतोष कुमार ने इस अवैध धंधे को ध्वस्त करने का मन बनाया है। एसपी ने कहा है कि चिह...