एटा, जुलाई 17 -- शहर की सीमा से सटे गांव अभी भी अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। इन गावों जाने के लिए सड़क तक नहीं बन सकी है। कीचड़ भरे रास्तों से होकर गांव तक पहुंचते है। ऐसा भी नहीं है कि गांव के लोगों ने जिम्मेदारों को तक यह बात पहुंचाना ना हो। लगातार प्रयास के बाद भी कच्ची सड़क को पक्का नहीं किया गया। दिन रात लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। आए दिन होने वाली दिक्कतों को लेकर बोले एटा के तहत इन लोगों से बात की तो अपनी पीड़ा को बताया। तलपुर के गांव बदरिया में दस वर्ष से लोग ऊबड-खाबड़ मार्ग पर गिरते-पड़ते मुख्य मार्ग तक पहुंच पाते है। इस मार्ग तक पहुंचने में गांव के दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग महिला-पुरुष अपने हाथ-पैर तुड़वा चुके है। गांव से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे पढ़ने के लिए इसी मार्ग से होकर स्कूल तक जाते है। उनको सुरक्षित स्कूल पहु...