एटा, जून 12 -- शहर के प्रमुख मोहल्लों में शामिल वर्मा नगर की हालात किसी गांव से कम नहीं है। आगरा रोड से वर्मा नगर के लिए जाने वाली सड़क की हालात यह है कि वर्षो से इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। सड़क के दोनों ओर नालियां गंदगी से बजबजा रही है। बीच-बीच में ऐसे गड्ढे है कि पैदल चलना मुश्किल है। यहां के लोग अब मान चुके है कि हम एटा शहर में नहीं गांव में जीवन यापन कर रहे हैं। साफ सफाई का हाल भी अच्छा नहीं है। बोले एटा के तहत यहां के लोगों से जब बात की तो इन लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया। शहर के आगरा रोड से जुड़ा वर्मानगर लगभग दस से पंद्रह हजार की आबादी वाला इलाका है। दो से तीन दशक पूर्व बसे इस मोहल्ले में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शासन-प्रशासन से मिलने वाली सुविधायें यहां पर नगण्य बनी हुई है। जीवन जीने के लिए लोग स्वयं ...