एटा, मार्च 12 -- युवाओं के लिए सरकार स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ऐसे में बैंकों द्वारा आरसेटी सेंटर पर युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान युवा अपने सुहरने भविष्य के लिए आस भी जगा लेते हैं। लेकिन इन युवाओं के सपने तब टूट जाते हैं, जब रोजगार खोलने के लिए बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान के तहत जब युवाओं से बात की तो सामने आया कि बैंकों द्वारा लगाए गए सवालों के कारण उनको पैसा नहीं मिल पाता है। ऐसे में उनके सपने धराशायी हो जाते हैं। लोन दिलाने में नियमों को सरल करने की मांग जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर जीटी रोड पर आरसेटी सेंटर चल रहा है। यहां पर हर वर्ष एक हजार अधिक युवा ट्रेंड होते हैं। अलग-अलग तहर की ट्रेनिंग दी जाती है। आरसेटी सेंटर पर आकर जब हुनरमंदर...