एटा, अगस्त 20 -- नेशनल हाईवे 34 से गुजर रही रोडवेज बसों के बाईपास निकलने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टैंड पर बसों का इंतजार करते हुए काफी समय गुजरना पड़ता है। कई बार बस चालक यात्रियों को बाईपास पर छोड़कर चले जाते हैं। इसके चलते उन्हें नगर में आने में परेशानी होती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। दिल्ली, कानपुर के लिए जाने वाली बसों में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। ऐसे में कई रोडवेज बसें बाईपास होकर गुजर जाती हैं। बस स्टैंड पर सवारियों की भीड़ बसों का इंतजार करती रहती हैं। इन दिनों रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ दिन रात बसों के इंतजार में खड़ी रहती है। यात्रियों की माने बसें बाईपास पर सवारियों को उतारकर चली जाती है। रोडवेज की बसें अंदर नहीं आती। इसके चलते यात्री पैदल चलकर ही अपने गंतव...