एटा, जुलाई 15 -- एटा से आगरा जाने वाले पैसेंजर ट्रेन का विस्तार कर मथुरा तक चलाए जाने को लेकर जिले भर के लोग मांग कर रहे हैं। रेलवे की ओर से बेवजह के बताए गए कारणों से आम जनमानस परेशान है। अब तक चली आ रही आस को तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि मथुरा तक रेल विस्तार से रेलवे पर किसी भी प्रकार का विशेष खर्च नहीं आएगा। बस इतना भर है कि आगरा में खड़ी रहने वाली ट्रेन को मथुरा तक जाने की अनुमति मात्र देनी है। इसके लिए न तो नई रेल लाइन चाहिए और न ही नई रेल गाड़ी। हर के लोग लंबे समय से इस एटा-आगरा के बीच संचालित की जा रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा तक संचालित किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि मथुरा तक सीधी कनेक्टिविटी से उन्हें धार्मिक यात्राओं, व्यापार और शिक्षा के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। मथुरा एक महत्वपूर्ण जंक्शन है जहां से द...