एटा, जुलाई 19 -- बंदरों के उत्पात से वैसे तो पूरा शहर ही परेशान है। इन दिनों सबसे अधिक परेशान कैलाश मंदिर पर आ रही है। बंदरों के झुंड श्रद्धालुओं पर कब हमला कर दें, कोई पता नहीं। कभी मंदिर की सीढ़ियों में तो कभी मंदिर के गर्भग्रह में पहुंचकर अपनी मनमानी कर रहे है। बंदरों से हमले से मंदिर पर आने वाले डर जाते हैं। ऐसे में कई बार लोग सीढ़ियों से गिर भी चुके हैं। मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग भी इनसे परेशान हैं। मंदिर पर आने वाले भक्तों ने अपनी मन की बात बोले एटा के तहत हिन्दुस्तान की टीम को बताई। वण मास शुरू हो गए है। कांवड़ यात्राएं शुरू हो गई हैं। कांवड़ यात्रा के मार्गों की सुरक्षा का जिम्मा तो प्रशासन उठाए हुए है, लेकिन शहर में भी कई शिवालय हैं तो इन शिवालयों में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या भी कम नहीं। हर मंदिर में श्रावण मास में...