एटा, जून 10 -- शहर के बीचों-बीच प्रमुख कालोनियों में शुमार एक स्थान ऐसा है जहां पर बिजली भी है। बिजली के कनेक्शन भी है, लेकिन कोई भी पोल नहीं है। बिना पोल के ही घरों में बिजली कनेक्शन दे दिए गए है। खास बात यह है कि कनेक्शन के लिए घरों की दीवारों का प्रयोग किया गया। पोल के स्थानों पर दीवारों पर बिजली की केबिलें लटका दी गई है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं हो सके। दर्जनों शिकायतों के बाद भी यहां पोल नहीं लगाए गए। इस मुद्दे पर बोले एटा की टीम इस बापू नगर के इस स्थान पर पहुंची तो महिलाओं और पुरूषों ने खुलकर आपबीती बताई। शिकोहाबाद रोड पर बसे बापूनगर में शहर के प्रमुख कालोनियों में शामिल है। बापू नगर करीब 45 वर्ष पहले बसाया गया था। बापू नगर में बिजली के पोल नहीं लगाए गए। बिना पोल के ही बिजली के तार बिछा दिए गए...