एटा, दिसम्बर 3 -- करीब एक वर्ष पहले करोड़ों रुपये की लागत से शहरी क्षेत्र में एटा टूंडला रोड पर आरसीसी रोड बनाकर गड्ढा मुक्त कर दिया गया। सड़क बनते समय लोगों को यह उम्मीद थी कि चलो अब सड़क बन गई। समस्या का समाधान हो जाएगा। सड़क पूरी तैयार होने के बाद पता चला कि इसमें फुटपाथ नहीं बनेंगे। सड़क को एक से डेढ़ फीट ऊंचा उठा दिया गया। लंबा समय बीतने के बाद भी फुटपाथ बनाने की याद नहीं आई। बोले एटा के तहत आगरा रोड के लोगों से बात की तो उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया। लोक निर्माण विभाग की ओर से आगरा जाने वाली सड़क को सीसी बनाई थी। जो सड़क बनाई गई वह करीब डेढ़ फीट ऊंची बनाई गई है। फुटपाथ को बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। फुटपाथ पर मिट्टी डाल दी है। बरसात के दिन में यह मिट्टी कट गई। 66 लोक निर्माण विभाग में पक्की पटरी बनाने के लिए कोई बजट नहीं होता ह...