एटा, अप्रैल 26 -- आईटीआई की विभिन्न ट्रडों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अपना काम करने के लिए राजी नहीं है। पढ़ाई पूरी करने के बाद यह सभी लोग नौकरी करने में विश्वास रखते हैं। अपना काम करने में कोई रुचि नहीं है। इसके बाद वह रिस्क मानते हैं। नौकरी करने में कोई तनाव नहीं होता। आसानी से घर परिवार को चला सकते हैं। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं में इन छात्रा को विश्वास नहीं है। सरकार रोजगार करने के लिए पैसा भी मुहैया करा रही है। हिन्दुस्तान ने बोले एटा के तहत राजकीय आईटीआई कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ताकी तो उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए जनपद में दो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और एक पॉलीटेक्निक कॉलेज जनपद में संचालित हो रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अलावा भी जनपद में 24 प्राइवेट आईटीआई संच...