मथुरा, जून 19 -- एटा: शहर की अधिकांश कालोनियां किसी ना किसी समस्या से ग्रसित है। जगन्नाथपुरी में तो ऐसी कोई समस्या नहीं है जो है नहीं। इस कालोनी के लोगों के साथ भेदभाव से लगता है। ना तो बिजली तार ले जाने के लिए पोल लगाए गए ना ही जलभराव की समस्या के लिए कोई समाधान हुआ। नालियां टूटी पड़ी है। कई गलियों का तो हाल ऐसा है कि देखने लगता है कि यह शहर की गलियां नहीं, किसी गांव का मोहल्ला है। इस मोहल्ला के लोगों को शहर जैसी कोई सुविधा नहीं है। कई गलियां में अधूरा ही खरंजा छोड़ दिया गया है। इससे पानी सड़कों पर बहता रहता है। खाली पड़े प्लाटों में दूषित पानी चलता रहता है। प्लाट वह तालाब का रुप ले चुके है। हर मौसम में पानी भरा रहता है। यहां की नालियां का पानी निकलने के लिए कोई जगह नहीं बनाई गई। इसलिए पानी एक ही स्थान पर जमा रहता है। बीस हजार से अधिक की आबा...