एटा, अक्टूबर 9 -- गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए बच्चों से लेकर बड़ों को जागरूक किया जा रहा है। बच्चों को पानी बचाने के उपाए सुझाव जा रहे हैं। इसके लिए सरकारी और निजी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बताया जा रहा है कि पानी कितने अनमोल है। सरकार की ओर से एक समिति को तैयार किया गया है। बोले एटा के तहत जिला गंगा समिति के पदाधिकारियों से पानी बचाने के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी तो उन्होंने खुलकर बताया। जिला गंगा समिति की ओर से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समिति की ओर से में ईशन नदी पुनरुद्धार को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ न...