एटा, नवम्बर 20 -- नगर और ग्रामीण सीमा के बीच फंसे एक किलोमीटर के सड़क मार्ग ने नगला चंदन और लालपुर के लोगों के लिए वर्षों से सिरदर्द है। हालत यह है कि न तो नगर पालिका इसे अपना क्षेत्र मानती है। न ही ग्राम पंचायत इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी स्वीकार करती है। विवादित क्षेत्र के इस छोटे से टुकड़े ने यहां रहने वाले सैकड़ों लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि स्थानीय लोग मज़बूरी में दूसरे रास्तों से घूमकर निकलते हैं। बारिश के दिनों में तो हालात और भी भयावह हो जाते हैं। गहरे गड्ढों में पानी भरने से वाहन पलटने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। बोले एटा के तहत यहां के लोगों ने अपनी बात को खुलकर बताया। आगरा रोड पर गांव नगला चन्दन पड़ता है इसके पास ही मोहल्ला लालपुर है। दोनों से जुड़ी हुई सड़क है। करीब एक किलोमीटर की यह जर्जर सड़क प...