एटा, दिसम्बर 27 -- वर्ष 2025 केवल किताबों की पढ़ाई तक सीमित नहीं रही, बल्कि सीखने के तरीके बदल चुके हैं। इस साल डिजिटल क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, ई-लाइब्रेरी व शैक्षिक ऐप्स का व्यापक उपयोग मिला है। तकनीक का उपयोग सही दिशा में किया जाए तो यह शिक्षा को सरल, रोचक और प्रभावी बना सकती है। आज एक छात्र मोबाइल या लैपटॉप से देश-विदेश के श्रेष्ठ शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त कर सकता है, जो पहले संभव नहीं था। बोले एटा के तहत 90 के दशक से अब तक पढ़ाई में क्या नए बदलाव आए इस पर एसके कॉलेज में छात्राओं से बात की तो उन्होंने तकनीक सहजता से नये साल में शिक्षा के क्षेत्र में और क्रांतिकारी बदलाव आने की बात कही। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि नई शिक्षा नीति हमें बहुत कुछ सिखाती है। पहले की अपेक्षा अब तकनीक से हमारा रिश्ता अब केवल सहायक का नहीं, बल्कि अभिन्न ...